अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग लगातार अवैध मादक पदार्थों (शराब,गांजा ,अफीम ,चरस) के तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है पुलिस को सफलता जरूर मिलती है लेकिन अपराधियों में किसी भी तरह का खौफ नहीं है । और दे इस कार्य में तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं लेकिन पुलिस भी भी नए तरीके अपना कर उन्हें दबोच लेती है ।
आज फिर एक ऐसा ही मामला रायपुर जिले के आरंग थाना पुलिस ने दर्ज किया है जिसमें दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को उड़ीसा से रायपुर अवैध गांजा लाते हुए धर दबोचा । यह दोनों तस्कर मोटरसाइकिल से लगभग 4.500 किलोग्राम परिवहन करते पकड़े गए जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना आरंग में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी –
01. नारायण सेठ्ठी पिता चेरु सेठ्ठी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बरमपुर थाना बरमपुर जिला गंजाम उड़ीसा।
02. सागर नारायण पिता युधिष्ठिर रघुनाथ उम्र 20 साल निवासी डिगा पाहण्डी थाना डिगा पाहण्डी जिला गंजाम उड़ीसा।