अजय श्रीवास्तव /रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रदेश पुलिस द्वारा एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक सेल का गठन इसलिए किया गया था कि प्रदेश में किए जा रहे अवैध मादक पदार्थों गांजा, चरस, कोकीन ( चिट्टा ) देशी, अंग्रेजी शराब से जुड़े तस्करों पर लगाम लगाया जा सके। जिसके व्यापक नतीजा भी सामने आए।

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा राज्य की सीमा से होने वाले अवैध उत्पादन किए हुए गांजे को परिवहन करने के मामले में लगातार सफलता इस टीम के गठन के बाद प्राप्त हो रही है। पुलिस की लगातार कार्यवाही से देश के मध्यप्रदेश,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड,हरियाणा और दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों तक के तस्कर आज सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
पुलिस तस्करों पर लगाम लगाया की कर रही कोशिश
आज देर शाम रायपुर में बस दो यात्रियों के पास से नियमित सर्चिंग के दौरान थाना टिकरापारा क्षेत्र के न्यू बस स्टैण्ड पर रायपुर से मध्यप्रदेश ले जा रहे अवैध मादक पदार्थ गांजे सहित दो आरोपी पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गए। पुलिस की टीम के द्वारा उनकी संदिग्ध परिस्थिति को देखते हुए उनके पास रखे हुए सामान के बारे में जानकारी मांगी गई तो वह पुलिस टीम को भटकने लगे जिस पर पुलिस ने कढ़ाई दिखाते हुए उनके सामान की मौके पर ही जांच करने पर उनके बैग में रखे गये गांजे की ।
जानकारी मिली पुलिस टीम ने उन्हें तुरंत अपनी ग्राफ्ट में लेकर थाने पहुंचकर जप्त किए गए गांजे का वजन कराया गया। जप्त गांजे का कुल वजन 14 किलों निकला। बाजार भाव अनुसार जप्त गांजे की कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। टिकरापारा पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20बी का मामला दर्ज कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. सन्नी अरोडा,निवासी आनंद नगर रायसेन रोड भोपाल (म०प्र०)
02. सजन कुमार गुप्ता, निवासी ग्राम व पोस्ट कमच थाना कुसमी जिला सीधी (म०प्र०)