Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी

अजय श्रीवास्तव/रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष की वार्षिक बोर्ड परीक्षा दसवीं और 12 वीं लिए शासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। इस वर्ष 12 वीं का एग्जाम 01 मार्च से और कक्षा दसवीं की परीक्षा 02 मार्च से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षा सुबह 9 से 12:15 बजे तक समय निर्धारित की गई है। 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 01 मार्च से 23 मार्च तक होगी। वहीं दसवीं बोर्ड की परीक्षा 02 मार्च से लेकर 21 मार्च तक होगी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा को लेकर पूरे राज्य में शिक्षा विभाग हरकत में है. 10वीं बोर्ड की परीक्षा एक मार्च और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसके लिए प्रश्न पत्र और कॉपियां परिक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में थाने में सीजीबीएसई बोर्ड की कॉपियां और प्रश्न पत्र रखे जा रहे हैं. रायपुर में भी यह तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। राजधानी के जे एन पांडे स्कूल ( गवर्नमेंट हाई स्कूल ) में रायपुर संभाग के स्कूलों के शिक्षकों ने अपने अपने स्कूलों के परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी प्रश्न पत्रों की गिनती कर सील कर पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्र के समीप पुलिस थाने में पेटियां जमा कर दी गई है। अब यह पेटीयों से प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने के दिन विषय के अनुसार पेपर परीक्षा केन्द्र जायेंगे।

छत्तीसगढ़ में 3 लाख 47 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 62 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों की समस्याओं और मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. टोल फ्री नंबर18002334363 पर स्टूडेंट्स फोन कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं।

बाइट – एम आर सावंत ( प्रिंसिपल जयंत पांडे माध्यमिक शिक्षा स्कूल )

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments