अजय श्रीवास्तव /रायपुर। देश में केन्द्र एवं राज्य सरकारें किसानों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं विकसित करके और नये नये तरीकों से उन्नत कृषि उपकरणों, अधिक उत्पादन करने वाले बीजों, फसलों के जल्दी और ज्यादा उत्पादन के लिए जैविक एवं रासायनिक खादों के क्षेत्र में उन्नत तरीके से अपनाकर किसानों की आय बढ़ाने में प्रयासरत हैं। वहीं इन सबका गलत फायदा उठाकर कुछ फैक्टरी संचालक, एवं दुकानदारों ने किसानों को ठगने का काम कर रहे हैं।
रायपुर में एक कृषि कार्य उत्पादकों के सामान की बिक्री करने दुकान से खरीदे गये यूरिया का सही रिजल्ट नहीं आने की कुछ किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। यूरिया के सैंपल जांच में भेजा गया था जिसकी कल रिपोर्ट मिली जिसमें किसानों द्वारा दी गयी यूरिया पूरी तरह से गुणवत्ताहीन पायी गई। जिस पर आज कृषि, खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने दंतरैगा स्थित दीक्षा सेल्स एंड मार्केटिंग में छापामार कार्यवाही की।
कार्यवाही की सूचना पर दुकान संचालक अमित मिश्रा वहां से गायब हो गया। यह दुकान राजधानी रायपुर की सीमा से बाहर ग्राम सेजबहार-दंतरैगा में रासायनिक खाद और कृषि दवाइयां बेचने का लाइसेंस प्राप्त दुकान संचालक के गोदाम से कृषि विभाग एवं खाद्य विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्यवाही करते हुए उसमें रखी गयी 500 बोरी यूरिया जप्त कर ली है।