Tuesday, January 13, 2026
HomeअपराधRAIPUR CRIME: पिता पुत्र से लूट

RAIPUR CRIME: पिता पुत्र से लूट

रायपुर| राजधानी रायपुर में अब देर रात घर से निकलना पड़ा मुश्किल हो चूका है| जहा एक ओर पुलिस अपनी पेट्रोलियम के बड़े-बड़े दावे करती है| तो वही अपराधियों में पुलिस का दवाब खत्म हो चला है। इसका जीता जागता उदाहरण गुरुवार देर रात राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में रायपुर धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भाटिया पेट्रोल पम्प देवपुरी के पास काम से लौट रहे  पिता पुत्र के साथ लगभग 06, से 07 अज्ञात लोगों ने उनका रास्ता रोककर बगैर किसी कारण गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी गई|

जब उन्हें रोका तो उन्होंने धारदार हथियार से शुभम दुबे पर हमला कर दिया जिससे उसके दाहिने हाथ की उंगलियों में गंभीर चोट आ गई। वहीं उसके पिता बुधसेन दुबे के सीने मे पत्थर पटक दिया। इस घटना में आरोपियों के द्वारा पिता और पुत्र के मोबाइल फोन और उनकी जेब में रखें 23 हजार आरोपियों ने लूट लिए, दोनों घायलों को अम्बेडकर हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया है। इस घटनाक्रम की जानकारी विकरापारा थाने में दी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments