रायपुर। जिला के विभिन्न थानों में जप्त मादक पदार्थों का विधिसम्मत नष्टीकरण 31 जनवरी 2025 को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत किया गया। यह कार्रवाई केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के आदेशों के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा संपन्न कराई गई।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
नष्टीकरण की इस कार्यवाही में कमेटी के अध्यक्ष पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह (भापुसे), सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर और उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा मौजूद रहे।
996 किलो गांजा किया गया नष्ट
जिला रायपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त गांजा के 133 प्रकरणों में कुल 996.697 किलोग्राम गांजा को विधिवत रूप से नष्ट किया गया। जनसुरक्षा और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण विभाग की अनुमति के बाद महेंद्रा स्पंज एंड पावर लिमिटेड, सिलतरा (थाना धरसींवा) की फर्नेस भट्ठी में इसे जलाकर नष्ट किया गया।