Saturday, August 30, 2025
Homeअपराधरायपुर पुलिस ने कबाड़ के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 

रायपुर पुलिस ने कबाड़ के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही 

अजय श्रीवास्तव/रायपुर — राजधानी रायपुर में बढ़ती वाहनों की चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं अवैध कबाड़ के कारोबारियों पर रोक लगाने के लिए पूरे जिले के समस्त थाना प्रभारियों, एण्टी क्राईम एण्टी साईबर यूनिट की एक संयुक्त टीम पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम बनाकर अलग-अलग टीमों द्वारा दिनांक 05 अप्रैल सुबह से लेकर देर रात तक हुई कार्यवाही की गई।

समस्त थाने के सभी कबाड़खाना संचालित कबाड़ियों के यार्ड, गोदाम एवं अन्य स्थानों में जांच एवं अवैध कबाड़ सामान को जप्ती की कार्यवाही की गयी। कल जिन थानों में पुलिस कार्यवाही हुई वे इस प्रकार है — धरसींवा, खमतराई, उरला, डी.डी.नगर, आमानाका, मौदहापारा, तेलीबांधा, गुढ़ियारी, न्यू राजेन्द्र नगर, पण्डरी, खम्हारडीह एवं जिले की सीमा पर बसे कस्बे गोबरानयापारा क्षेत्र के कबाडियों के यार्ड, गोदाम एवं अन्य स्थानों में कार्यवाही करते हुए अवैध कबाड़ के कार्य में संलिप्त कुल 44 प्रकरणों में कुल 44 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 25 टन से अवैध अधिक लोहे का कबाड़ एवं 17 नग चारपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 97 लाख रुपए कीमत का सामान जप्त किया गया है।

पुलिस ने इन सभी 44 आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में धारा 41(1+4) जा.फौ एवं 379 भादवि का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी कबाड़ियों व यार्ड संचालकों को चोरी का माल नहीं खरीदने तथा ऐसा माल बेचने वालों की तत्काल पुलिस में शिकायत करने हेतु दी गई सख्त हिदायत दी है। कल गिरफ्तार किये गए आरोपियों में से कुछ अपराधियों के खिलाफ पूर्व के कुछ गंभीर अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने सुरक्षा एवं आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् अपराधिक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है। इन सभी 44 आरोपियो को न्यायालय भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments