Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हुए शामिल

बलौदाबाजार। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा गुरुवार को पण्डित चक्रपाणि शुक्ल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय बलौदाबाजार में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। मातृभूमि और धर्म रक्षा के लिए उनकी शहादत अमर रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 से शुरू किए गए वीर बाल दिवस को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह दिवस हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से वीर बाल दिवस का आयोजन जिले के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में भव्य रूप से किया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के जीवन पर आधारित चलचित्र का प्रदर्शन भी किया जाएगा ताकि बच्चे उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अच्छे मूल्य अपनाएं। नगर पालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल एवं पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए वीर बाल दिवस को प्रेरणादायक बताया।

यह भी पढ़ें :- रामायण हमारे लिए आदर्श, सफल जीवन जीने का दिखाते है रास्ता – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

कार्यक्रम में सिख समाज के महिलाओं ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित कीर्तन प्रस्तुत किया जिसने समूचे माहौल को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम में निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी,नरेश केशरवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित अन्य अधिकारी एवं स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments