Wednesday, October 15, 2025
Homeअपराधराजधानी के आउटर आबादी क्षेत्र में पड़ी डकैती

राजधानी के आउटर आबादी क्षेत्र में पड़ी डकैती

अजय श्रीवास्तव /रायपुर| रायपुर राजधानी के माना थाना क्षेत्र में माना बस्ती में बनायीं गई नयी कालोनी के इलाके में देर रात लाखों की डकैती की घटना सामने आयी है। डकैती के शिकार हुए परिजनों ने बताया, कि चार की संख्या में पहुंचे नक़ाबपोश डकैतो अचानक रात के लगभग तीन बजे घर मे घुस आए और घर के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर दिया डकैती को अंजाम। नकाबपोश डकैतों ने परिवार के लोगों के हाथ-पांव बांधकर उनके साथ जमकर की मारपीट। घटना के बाद डकैतों ने घर में रखें 10 लाख रुपए कीमत की नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात के अपने साथ ले कर भाग निकले।

गौर करने वाली बात यह रही कि नकाबपोश डकैत अलमारी में रखे सामानों को निकालने के लिए उसे तोड़ने की बजाए अपने साथ लाई गई मास्टर-की के सहारे अलमारी के दरवाजे एवं लाकर को खोला। इस घटना के बाद परिजनों ने दहशत फ़ैल गई उजाला निकलने के बाद घर के लोगों बाहर निकले और पुलिस थाने में इसकी जानकारी दी घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी समेत डॉग स्कॉड, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची। क्राइम ब्रांच के एक्सपर्ट अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के अपराधित मामले में मध्यप्रदेश के पत्थर गैंग के होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस का दावा है कि वह जल्द से जल्द आरोपियों तक पहुंच ही जाएंगे।

बाइट – भावेश गौतम, थाना प्रभारी, माना कैंप

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments