Saturday, August 30, 2025
HomeBlogमोइत्रा बयान पर संतोष पांडेय का पलटवार: कांग्रेस-टीएमसी का रिश्ता 'सर तन...

मोइत्रा बयान पर संतोष पांडेय का पलटवार: कांग्रेस-टीएमसी का रिश्ता ‘सर तन से जुदा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पाण्डेय ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा की उस टिप्पणी को अति निन्दनीय औकर दण्डनीय माना है जिसमें मोइत्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सिर काटकर पीएम की मेज पर रख देने की बात कही है। श्री पाण्डेय ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में अभद्रता और हिंसक वृत्ति का कोई स्थान नहीं है लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश में अराजकता फैलाने के अपने टूलकिट एजेंडे पर अमल कर रहे हैं और बिहार में राहुल गांधी की सभा के मंच से प्रधानमंत्री व उनकी स्वर्गस्थ माताजी के लिए अश्लील टिप्पणी के बाद टीएमसी सांसद मोइत्रा ने यह कहकर विपक्ष की कलुषित मानसिकता का परिचय दिया है।

भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा, “तेरा मेरा रिश्ता क्या, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा; कांग्रेस-टीएमसी का रिश्ता क्या, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा। राजस्थान में इन्होंने कन्हैया और महाराष्ट्र में कोल्हे का गला उतारा आज देश के गृह मंत्री अमित शाह के लिए भड़काना निंदनीय है और दण्डनीय भी।” मोइत्रा का यह बयान बेहद आपत्तिजनक और लोकतांत्रिक संवाद का घोर अपमान है। यह आपत्तिजनक टिप्पणी उस व्यक्ति और टीएमसी की मानसिकता को दर्शाती है। मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने सवाल किया कि क्या यह टीएमसी की आधिकारिक लाइन है? अगर नहीं, तो टीएमसी को मोइत्रा के कथन के लिए माफी मांगनी चाहिए और मोइत्रा के खिलाफ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। जब महुआ गृह मंत्री का सिर काटने की बात करती हैं, तो यह टीएमसी की हताशा और हिंसा की संस्कृति को उजागर करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments