Saturday, August 2, 2025
Homeदेवभोग/रायपुरस्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त...

स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त…

(अजय श्रीवास्तव ) देवभोग/रायपुर। गरियाबंद जिले के देभोग विकासखंड में संचालित भारतमाता पब्लिक स्कूल की बस जब बच्चों को लेकर उन्हें उनके घर छोड़ने जा रही थी तभी अचानक तेज रफ्तार होने के कारण ड्राइवर ने वाहन पर अपना नियंत्रण गवा दिया और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे बस में बैठे हुए ढाई दर्जन से अधिक बच्चे बस के अंदर ही फंस गए । स्कूल बस के अचानक पलट जाने के कारण कुछ बच्चों को छोटे भी आई हैं दुर्घटना के तुरंत बाद बच्चों ने डर के मारे चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया । क्रमांक सीजी 04 डीएम 7862 यह घटना देखो विकासखंड के गिरसुल मोड़ की बताई गई है । बस दुर्घटना की सूचना के बाद बच्चों के अभिभावकों ने तुरंत जाकर मौके से अपने बच्चों को जल सहयोग से बाहर निकाला और उन्हें शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए देवभोग के शासकीय अस्पताल भेजा गया जहां बच्चों को सामान्य चोट आने के कारण प्राथमिक उपचार उन्हें परिजनों के साथ घर जाने दिया ।

यह भी पढ़े :- प्रशिक्षण से कौशल बढ़ता है और गुणवत्ता में होता है विकास : जस्टिस गौतम चौरड़िया

मिली जानकारी के अनुसार बस CG04DM7862 हालत ठीक नहीं है ,और परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से कई बार इस बात की शिकायत दर्ज की थी । लेकिन प्रबंधन ने इस कोई ध्यान नहीं दिया और प्रबंधन की लापरवाही से आज बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments