Sunday, July 27, 2025
Homeअपराधरायपुर में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात, नशे में धुत बदमाशों ने चिकन...

रायपुर में चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात, नशे में धुत बदमाशों ने चिकन सेंटर संचालक पर किया हमला

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक और खौ़फनाक चाकूबाजी की घटना ने पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया है। संतोषी नगर इलाके में नशे में धुत बदमाशों ने चिकन सेंटर के संचालक इश्तियाक खान पर हमला कर दिया। घटना के समय इश्तियाक ने बदमाशों को शराब पीने से मना किया था, जिसके बाद उन्होंने चाकू और लाठी से बेरहमी से हमला किया।

घटना के सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, जिसमें पांच बदमाश इश्तियाक को घेरकर उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं। हमले में इश्तियाक को सिर, पेट और जांघों में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

आरोपियों में टाइगर उर्फ मुनाफ मेमन, अमान अख्तर, रिहान, तालिब और फैजल शामिल हैं। ये सभी आरोपित पहले भी शराब पीने से मना करने पर हिंसा में लिप्त रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि पहले भी इन आरोपियों ने मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था।

घटना के बाद आरोपियों ने मौके से फरार होकर शहर में दहशत का माहौल बना दिया है। टिकरापारा थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी किसी भी कीमत पर बचने नहीं पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments