जगदलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साय सरकार द्वारा बिजली बिल आधा योजना को बंद किए जाना जनता पर अत्याचार करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को झटके पर झटके देती आ रही है, अब जनता पक्की तौर पर भाजपा की बत्ती गुल कर देगी। दीपक बैज ने साय सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करने का ऐलान किया है। जगदलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट के भीतर खपत करने वाले का ही बिजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश के अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली बिल हॉफ योजना से वंचित हो गये हैं। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा। कांग्रेस की सरकार ने 5 वर्षों तक विपरीत परिस्थितियों में भी बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल हाफ योजना शुरू की थी, जिसका लाभ प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को मिलता था। इससे 5 साल में प्रत्येक उपभोक्ता को 40 से 50 हजार रु. तक की बचत हुई थी।
श्री बैज ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई 400 यूनिट बिजली बिल हॉफ योजना के दायरे में प्रदेश का लगभग हर उपभोक्ता आता था। किसी को बिजली का खपत मान लो 600 यूनिट था उससे ज्यादा भी था तो उसके पहले 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल आधा हो जाता था, शेष पर ही उसको पूरा बिल देना पड़ता था। दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार के इस फैसले का कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पिछले माह ही सरकार ने बिजली की दर चौथी बार बढ़ाई थी। घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि बढ़ोत्तरी कृषि पंप के बिजली दर में की गई थी। डेढ़ साल के भीतर साय सरकार ने घरेलू बिजली की दरों में अब तक कुल 80 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी की है। भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रही है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रही है। कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति होती थी। गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी की जाती थी और आम जनता को 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी।
मोदी की गलत नीतियां जिम्मेदार
दीपक बैज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते ही बिजली का उत्पादन लागत बढ़ी है, कोयले पर ग्रीन टैक्स चार गुना अधिक बढ़ा दिया गया, रेलवे का माल भाड़ा अधिक वसूल रहे हैं, थर्मल पॉवर प्लांट को अडानी की कंपनी से महंगी दर पर कोयला खरीदने बाध्य किया जा रहा है, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज बढ़ाए जाने से परिवहन में और फायर के लिए उपयोग होने वाले डीजल की लागत बढ़ी है जिसकी भरपाई भी उपभोक्ताओं पर बोझ बढ़ाकर की जा रही है। प्रदेश भर से अनाप-शनाप बिजली बिल आने की शिकायत लगातार आ रही है, स्मार्ट मीटर के नाम पर अधिक बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है, अब तो जनता को लूटने के लिए अडानी की कंपनी का प्रीपेड मीटर भी लगाने की तैयारी है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेची जा रही है? सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।