रायपुर| रायपुर नगर निगम में ठेके में काम करने वाले सफाई कर्मियों का प्रदर्शन लगातार जारी है। दलदल सिवनी के पास कम्पनी यार्ड के सामने सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद हैं। जो वाहन चालक एवं घरेलू कचरा इकट्ठा करने वाले सफाई कर्मियों का कहना है कि आज से वे किसी भी घर किसी भी वार्ड से कचरा गाड़ी नहीं ले जायेंगे। सफाई कर्मियों ने यह भी कहा कि स्टॉफ के साथ हुई बदतमीजी से वह नाराज हैं और उन्होंने FIR भी की है। बदतमीजी करने वाले संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं। साथ ही वेतन वृद्धि समेत अन्य मांगों को लेकर भी उनका प्रदर्शन निरंतर जारी रहेगा। जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक सफाई कर्मी धरना देंगे।
वहीं कंपनी के सुपरवाइजर का कहना है कि उनकी कंपनी के सफाई कर्मचारियों के साथ की गई अभद्रता पर हमने नगर निगम कमिश्नर पुलिस अधीक्षक एवं महापौर को इसकी जानकारी दे दी है शायद ही कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट में आरोपी के खिलाफ गुढ़ियारी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी गई है।