अजय श्रीवास्तव/कोण्डागांव। समाज में रोजाना ही धोखाधड़ी के गंभीर मामले सामने आते रहते हैं। कुछ मामले रुपये के लेन-देन को लेकर, कुछ लेन-देन अच्छे स्तर के सामान की लालच देकर राशि एंठने के मामले वहीं कुछ मामले समाजिक स्तर पर बुराई को लेकर भी सामने आते रहे हैं, जिसमें बालिकाओं युवतियों के साथ ही विवाहित महिलाओं के साथ शादी का झांसा देकर उनके दैहिक शोषण किया जाता है। बाद में उनसे ये ग़लत काम करने वाले आरोपी उन पीड़ित से साफ-साफ शादी न करने की बात करते हुए उन्हें छोड़ देना है। जिससे समाज पर महिला जाति का गौरव कौन होता है।
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले से सामने आया जहां एक युवक से एक युवती से शादी करने का झूठा वादा कर उसका पिछले 10 वर्षों से लगातार दैनिक शोषण करता आ रहा था जब उसे युवती ने उसके साथ विवाह करने का दबाव बनाया तो तो वह आपके निवास को छोड़कर भागने की तैयारी में था पुलिस पर मिली शिकायत के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और आरोपी को उधर पहुंच आरोपी के खिलाफ विश्रामपुरी थाने में बलात्कार की धारा 376 के तहत अपराध पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर दिया गया।
पूरा मामला है कोंडागांव जिले के छिंदली गांव थाना फरसगांव जि में रहने वाले आरोपी गुड्डू राम मरकाम ने पीड़िता से पिछले 10 वर्षों से बलात्कार का आरोपी हैं। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।