अजय श्रीवास्तव/गरियाबंद। जिले में फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर दरअसल गरियाबंद मुख्यालय के कुछ किलोमीटर दूर घटित एक सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई। तो वहीं दो अन्य मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गरियाबंद से छुरा मोटरसाइकिल से जा रहे थ। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार की वाहन ने कचरा धुर्वा शासकीय कॉलेज के सामने मोटरसाइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दी। बाइक में सवार तीन लोगों में से वंदना पटेल की मौके पर मौत हो गई।
वही इस दुर्घटना में तारेन्द्र दीवान एवं रेवती पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें पुलिस एवं के सहयोग से अस्पताल भिजवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है और मृत्यु का सब पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है।