रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारो से चर्चा करते हुये कहा कि एनआरएचएम के 16 हजार कर्मचारी अपनी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर हड़ताल में है। इनकी हड़ताल के कारण प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है। ग्रामीण इलाको में टीकाकरण, प्रसूता, डीलवरी, लैब जांच, आपातकालींन सेवाये प्रभावित हो रही है। मरीजों को ईलाज के लिये भटकना पड़ रहा हैं। इस हड़ताल को 6 दिन से अधिक हो गये अभी तक सरकार की तरफ से हड़ताल समाप्त कराने की कोई पहल नहीं की गयी। स्वास्थ्य मंत्री बेफिक्र बैठे हुये है। उन्हें लोगो के स्वास्थ्य की कोई चिंता नहीं है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है की सरकार एनआरएचएम कर्मचारियो की मांग की तत्काल निर्णय ले और इस हड़ताल को समाप्त करें।
प्रदेश नकली दवाओं का अड्डा बन चुका है
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश नकली दवाओं का अड्डा बन चुका है। सरकारी अस्पतालों में दी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता जांच फेल हो रही है। एक दर्जन से अधिक जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में सप्लाई की गई दवाएं जांच में मानक विहीन पाई गई है। इन दवाओं के प्रयोग के कारण मरीजों की हालत सुधरने के बजाय बिगड़ रही है। सरकार नकली दवाओं को की सप्लाई करने वालो पर कार्यवाही करने के बजाय उनको बचाने में लगी है। जब-जब भाजपा सरकार में आती है नकली दवाओं कारोबार बढ़ जाता है। जब रमन सिंह की सरकार थी तब भी नकली दवाओं के कारण अंखफोड़वा कांड नसबंदी कांड हुआ था एक बार फिर से वहीं नकली दवाओं का दौर शुरू हो गया है।
छत्तीसगढ़ की रेल यात्री गाड़ियो को फिर रद्द करना जनता पर अत्याचार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि त्यौहार के समय राज्य की यात्री सेवाओं को फिर से बाधित किया गया है। राज्य से गुजरने वाली 22 ट्रेनो को फिर से रद्द किया गया है। ऐसे समय जब तीजा का त्यौहार है, गणेशोत्सव का त्यौहार आ चुका है, लोग अपने गांव जायेंगे, माता बहने मायके जायेगी, आयेगी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ की यात्री गाड़ियों को रेल्वे ने रद्द कर दिया है। कांगेस पार्टी इसकी निंदा करती है तथा सभी यात्री गाड़ियो को फिर से शुरू करने की मांग करती है।
यह भी पढ़े :- कांग्रेस का हाथ माओवादियों के साथ – सांसद संतोष पाण्डेय
नशे के कारोबार को संरक्षण देने वालों पर भी कार्यवाही हो
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बड़ी संख्या में ड्रग्स पकड़े जाने की खबरे आ रही है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से ड्रग रायपुर तक आता था। इस ड्रग के कारोबार को सरंक्षण कौन दे रहा था? पाकिस्तान से छत्तीसगढ़ तक ड्रग कैसे पहुंच रहा था? राज्य में ड्रग के कारोबार किसके संरक्षण में फला-फूला। कांग्रेस की सरकार थी तब नशे के कारोबार को पूरी तरीके से समाप्त कर दिया गया था। दो साल में फिर से पूरा प्रदेश नशे की गिरफ्त में आ गया है। बिना सत्ता के संरक्षण के ड्रग राजधानी में खुलेआम नहीं बिक सकता, राज्य में भाजपा की 2 साल से सरकार है। कौन सत्ताधीश इसके पीछे है इसका भी खुलासा होना चाहिए।