रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा जोरशोर से उठा। ध्यानाकर्षण सूचना के जरिए भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह और भावना बोहरा ने छत्तीसगढ़ में विदेशी नागरिकों की अवैध मौजूदगी पर गंभीर चिंता जताई।
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगभग 5 हजार बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जो फर्जी दस्तावेज बनवाकर आधार, राशन कार्ड, पासपोर्ट हासिल कर रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। उन्होंने कहा, “सरकारी सिस्टम में ऐसे लोगों को संरक्षण देने वाले भी शामिल हैं।” उन्होंने अवैध घुसपैठियों को रखने के लिए डिटेंशन सेंटर बनाने की मांग की।
बोर्डिंग सेंटर की योजना : जेल नहीं, निगरानी में रखे जाएंगे घुसपैठिए
विधायकों के सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि फिलहाल डिटेंशन सेंटर नहीं बनाया जाएगा, बल्कि रायपुर में 100 बिस्तरों वाला एक बोर्डिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। यहां अवैध रूप से रह रहे विदेशियों को अस्थायी रूप से रखा जाएगा और जांच उपरांत उन्हें बीएसएफ के सुपुर्द कर देश से डिपोर्ट किया जाएगा।
टास्क फोर्स और जनभागीदारी से कार्रवाई
गृह मंत्री ने बताया कि अवैध प्रवासियों की पहचान और कार्रवाई के लिए टास्क फोर्स बनाई गई है और आम जनता से शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 19 मामलों में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
रोहिंग्याओं की पहचान की भी मांग
धरमजीत सिंह ने इस दौरान रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान कर उन्हें भी चिन्हित करने की मांग उठाई। इस पर गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में केवल बांग्लादेशी नागरिक ही सामने आए हैं, रोहिंग्या नहीं।
राजनीतिक सहमति और तीखी टिप्पणियां
कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने भी अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का समर्थन किया और पाकिस्तान से आए नागरिकों की भी जांच की मांग की। गृह मंत्री ने जवाब में कहा कि पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की प्रक्रिया अलग है, लेकिन अवैध तरीके से रह रहे किसी भी नागरिक को बख्शा नहीं जाएगा।
फर्जी दस्तावेज और राजनीतिक संरक्षण के आरोप
गृह मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि रायपुर में एक कांग्रेसी पार्षद द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी दस्तावेज बनवाने का मामला सामने आया है। संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा, “वोट बैंक की राजनीति को अब खत्म किया जाएगा।”
हर जिले में होगी स्कैनिंग, संवेदनशील इलाकों में अभियान
भावना बोहरा ने कहा कि होटल, चौराहों और ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर संदिग्ध लोग देखे जा रहे हैं। विधायक सुशांत शुक्ला ने आरोप लगाया कि बेलतरा क्षेत्र में धर्म विशेष के लोग अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं और आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। गृह मंत्री ने इन सभी आरोपों की जांच का आश्वासन दिया और बताया कि हर जिले में स्कैनिंग अभियान चलाया जाएगा।
स्लम हाउसिंग में बाहरी लोग
भाजपा विधायक राजेश मूणत ने टिकरापारा और संजय नगर के बीएसयूपी आवासों में बाहरी लोगों के बसे होने की शिकायत की। गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि पुलिस के साथ विशेष अभियान चलाया जाएगा।