Wednesday, July 2, 2025
Homeरायपुरराजधानी के तात्यापारा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया सहमति से शुरू

राजधानी के तात्यापारा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया सहमति से शुरू

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर – आज राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम रायपुर की ओर से राजधानी शहर रायपुर के जीई मार्ग में शारदा चौक से लेकर तात्यापारा चौक तक बहुप्रतिक्षित सड़क के चौड़ीकरण को लेकर सकारात्मक पहल नगर हित में करते हुए एमआईसी सदस्यों सहित व्यापारी संघ के पदाधिकारीगणों से एक होटल में सड़क चौड़ीकरण पर चर्चा की गई।

महापौर ने व्यापारियों से कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य लोक निर्माण विभाग को शारदा चौक से तात्यापारा चौक चौड़ीकरण, मुआवजा आदि के लिए 120 करोड़ रूपये स्वीकृत किये थे, जो राज्य लोक निर्माण विभाग के पास सुरक्षित उपलब्ध है। महापौर से चर्चा के दौरान व्यापारियों ने उनसे इस हेतु नियमानुसार निर्धारित मुआवजा राशि शीघ्र उन्हें दिलवाने का अनुरोध किया गया|

इस पर महापौर ने कहा कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार मुआवजा राज्य लोक निर्माण विभाग को देना है। व्यापारियों ने महापौर से कहा कि सभी व्यापारीगण सड़क चौड़ीकरण के पक्ष में हैँ, केवल उन्हें नियमानुसार मुआवजा राशि शीघ्र मिले, यही उनका अनुरोध है। महापौर ने कहा कि सभी चाहते हैँ कि सड़क चौड़ीकरण शीघ्र हो एवं लोगों को यातायात जाम की वर्षों पुरानी जनसमस्या से राहत मिले। साथ शीघ्र ही व्यापारियों को मुआवजा राशि मिले|

इस हेतु महापौर ने आवश्यक होने पर व्यापारियों के साथ मिलकर प्रदेश के मुख्यमंत्री साय एवं उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री साव से मिलकर चर्चा करके शीघ्र समाधान हेतु सकारात्मक पहल करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया। ताकि इस बहुप्रतिक्षित सड़क चौड़ीकरण कार्य शीघ्र हो सके एवं लोगों दिन में बार बार ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments