RAIPUR/STATNEWS| इन दोनों युवा पीढ़ी नशे की लत से पूरी तरह चपेट में आती जा रही है कुछ युवा ऐसे नशे के पदार्थ का सेवन करने लगे हैं जो शरीर के साथ-साथ समाज के लिए भी नुकसान देय हैं । ऐसे समय पर प्रदेश एवं राजधानी रायपुर में बढ़ते नशे के कारोबार और इस कारोबार से जुड़े कारोबारी पर राजधानी पुलिस की टीम एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित एंटी नारकोटिक एक्शन टीम लगातार कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजने का काम कर रही है वहीं इस कारोबार से जुड़े लोगों के जप्त वाहनों को भी राज्य साथ करने विधिवत कार्यवाही भी चल रही है हफ्ते में काम से कम 5 से अधिक बार लाखों रुपए का अवैध मादक पदार्थ गंज राजधानी की रायपुर पुलिस बरामद कर रही है यह पुलिस की सतर्कता और मेहनत का ही नतीजा है कि देश के दूसरे प्रदेशो मादक पदार्थ के तस्कर उड़ीसा से जाकर अवैध गांजा राजधानी रायपुर के रास्ते रेल और सड़क मार्ग से ले जाते वक्त पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
नागरिकों के नशे से बचाव एवं ब्रिकी करने आरोपीयों खिलाफ के लिए राजधानी पुलिस कुछ माह से “ऑपरेशन निजात” अभियान चला रही है। निजात अभियान के तहत पुलिस न सिर्फ नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है, बल्कि नशा करने वालो को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित भी कर रही है। वही राजधानी के चौक चौराहो पर पुलिस लोगों की नुक्कड़ सभा लेकर नशे से दूर रहने की सलाह भी दे रही है। रायपुर पुलिस के आला अधिकारियो ने सभी थानों को निर्देश दिया है|
समय समय पर अपने अपने क्षेत्र में लोगो से संपर्क कर उन्हें नशे के खिलाफ जागरूक करें। कुछ दिन पूर्व सिविल लाइन थाना प्रभारी भी शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा के चालकों से भी इस बात को लेकर एक सभा में उनसे सहयोग मांगा जिस शहर में नशे के कारण होने वाले हर तरह का अपराध और इस नशे के कारोबार से जुड़े लोग पुलिस की ग्राफ्ट में आए की अपील की थी।