Wednesday, July 2, 2025
Homeराजनीतिलोकसभा चुनाव को लेकर TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने की बड़ा ऐलान,...

लोकसभा चुनाव को लेकर TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने की बड़ा ऐलान, बोली -अकेले लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC अध्यक्ष ममता बनर्जी ने प्रदेश की सभी 42 सीटों पर पार्टी उम्मीदवार उतारने का बड़ा ऐलान कर दिया है। इसी के साथ तृणमूल कांग्रेस ने आज रविवार को पश्चिम बंगाल के लिए अपने सभी 42 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

TMC ने यूसुफ पठान को दिया टिकट, सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार किए घोषित

TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा उम्मीदवारों का ऐलान कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड से किया है। टीएमसी की जारी सूची में एक से बढ़कर एक नाम हैं, जिन्हें देख लोग आश्चर्यचकित हुए हैं। ममता ने ब्रिगेड रैली के मंच से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिससे यह तय हो गया है कि अब राज्य में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं बची है। पिछले दिनों ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने जैसा कहा था, उसी के मुताबिक पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। टीएमसी ने जिन्हें प्रत्याशी घोषित किया है।

देखें सूची :-
1 – कूच बिहार (एससी)- जगदीश सी बसुनिया
2 – अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाईक
3 – जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4 – दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5 – रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6 – बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7 – मालदा- उत्तर प्रसून बनर्जी
8 – मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9 – जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10 – बरहामपुर- युसूफ पठान
11 – मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12 – कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13 – रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14 – बोंगांव- विश्वजीत दास
15 – बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16 – दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17 – बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
19 – जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20 – मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21 – डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22 – जादवपुर- सायोनी घोष
23 – कोलकाता- दक्षिण माला रॉय
24 – कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25 – हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26 – उलूबेरिया- सजदा अहमद
27 – सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28 – हुगली- रचना बनर्जी
29 – आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30 – तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31 – कंठी- उत्तम बारिक
32 – घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33 – झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34 – मेदिनीपुर- जून मालिया
35 – पुरुलिया- शांतिराम महतो
36 – बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37 – बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38 – बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39 – बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40 – आसनसोल- शत्रुघन सिन्हा
41 – बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल और
42 – बीरभूम -शताब्दी रॉय का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें :- ‘जय श्री राम‘ के उद्घोष के साथ वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने अयोध्या धाम दर्शन को जा रहे रायगढ़ के श्रद्धालुओं को बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से किया रवाना, सुखद सफर के लिए दी शुभकामनाएं

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता के प्रसिद्ध ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित कर बीजेपी पर निशाना साधा है। इसी के साथ टीएमसी ने चुनावी बिगुल भी अपने स्तर पर फूंक दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments