Friday, July 4, 2025
Homeअपराधजानलेवा हमला के आरोपी के बाद मास्टर माइंड सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

जानलेवा हमला के आरोपी के बाद मास्टर माइंड सहित कुल 02 आरोपी गिरफ्तार

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। 20 दिसंबर सुबह लगभग 11:00 बजे के बाद लाभांडी में गोली कांड की सूचना तेलीबांधा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, प्रारंभिक विवेचना में पुलिस ने मौके पर ही पहुंचकर उड़ीसा सुंदरगढ़ निवासी अमन शर्मा को 01 नग पिस्टल, 01 नग देशी कट्टा एवं दो ज़िन्दा कारतूस जप्त कर लिया था आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा रायपुर में अपराध धारा 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया था। गोली से घायल हुए प्रार्थी को पुलिस ने ही अस्पताल पहुंचाया था।

पुलिस ने अचानक हुए इस हमले की गहन जांच पड़ताल हर एंगल से शुरू की प्रारंभिक पूछताछ में ऐसा लगा कि किसी व्यापारिक लेनदेन को लेकर यह घटना घटित हुई है लेकिन जब पुलिस ने आरोपी और प्रार्थी से इस बारे में गहन पूछताछ कारी तो मामला कुछ और ही सामने आया।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अमन से पूछताछ में संतोष सिंह एवं सुनील केडिया के कहने पर ही उसने संदीप जैन पर गोली चलाई थी। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो को उड़ीसा में उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया साथ ही उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई ,जिस पर आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया।

क्या है पूरा मामला
इस घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी सुनील केडिया की दिल्ली में रहने वाली एक युवती से दोस्ती थी, जिसे सुनील ने दिल्ली के द्वारिका में एक फ्लैट भी खरीद कर दिया था। इसी दौरान सुनील केडिया को पता चला, कि युवती की दोस्ती पहले से रायपुर निवासी संदीप नामक व्यक्ति से है जिसको लेकर सुनील केडिया नाराज रहता था, एवं युवती से सुनील का आये दिन विवाद होता था। कुछ दिनों पहले सुनील केडिया का युवती से अधिक विवाद के बाद सुनील ने अपने फ्लैट से युवती को निकाल कर वह फ्लैट बेचे दिया था। इसके बाद भी सुनील का उस युवती से संपर्क करता रहता जिसे लेकर उस युवती ने सुनील के मोबाईल नंबर को ब्लॉक कर दिया गया था जिससे वह काफी परेशान रहता था एवं अन्य मोबाईल नंबरों से कॉल कर युवती से बात करने का प्रयास करता था।

इसी समय उस युवती का संदीप से लगातार बातचीत का दौर जारी था। जिससे नाराज होकर सुनील ने संदीप की हत्या करवाने का ठान लिया, इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपने साथ काम करने वाले संतोष सिंह से बात तय कर संदीप की हत्या का ठेका 10 लाख रुपए में तय कर लिया, इस पर संतोष ने सुंदरगढ़ में रहने वाले अमन शर्मा को रायपुर के संदीप की हत्या करने में रुपए देने की सहमति के बाद आरोपी अमन ने 20 दिसंबर को इस घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें :- अवैध शराब सहित हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

वही अमन ने भी पूछताछ में दोनों हथियार (पिस्टल एवं देशी कट्टा) कानपुर उत्तरप्रदेश से खरीदने की जानकारी दी है। गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी अमन शर्मा, सुनील केडिया एवं संतोष सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है एवं इस घटना से जुड़ी युवती से भी दिल्ली जाकर पूछताछ के लिए टीम भेजी है । ताकि इस घटना के सभी पहलू से पर्दा उठाया जा सके।

गिरफ्तार आरोपी
01. सुनील कुमार केडिया  साकिन नियर इनकमटैक्स ऑफिस के पास सरवाहल रोड थाना व जिला झारसुगुड़ा उडीसा।
02. संतोष सिंह  निवासी सांकरा तहसील सुंदरगढ़ थाना टाउन जिला सुंदरगढ़ उडीसा।
03. अमन शर्मा निवासी उज्जवलपुर तह. तागरपाली थाना लेफरीपारा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा इस आरोपी को पुलिस ने घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments