Thursday, March 20, 2025
Homeछत्तीसगढ़गरियाबंद में आदिवासियों ने निकाली रैली, जेल भरो आंदोलन में दी गिरफ्तारी

गरियाबंद में आदिवासियों ने निकाली रैली, जेल भरो आंदोलन में दी गिरफ्तारी

गरियाबंद / रायपुर । आदिवासियों पर कुछ दिनों पहले वन विभाग की जमीन पर हो रहे कब्जा करने वाले लोगों पर हुई एफआईआर को वापस लेने की मांग और रिपोर्ट दर्ज के बाद जेल निरुद्ध युवक की अभिरक्षा में हुई मौत को लेकर एक बार फिर गरियाबंद जिले के सैकड़ों आदिवासियों ने रैली निकाल कर जेल भरो आंदोलन किया ।

गरियाबंद में आदिवासियों ने निकाली रैली, जेल भरो आंदोलन में दी गिरफ्तारी
गरियाबंद में आदिवासियों ने निकाली रैली, जेल भरो आंदोलन में दी गिरफ्तारी

गरियाबंद जिले के झितरीडुमर के आदिवासी युवक भोजराम ध्रुव की जेल दाखिले के दूसरे दिन तबियत बिगड़ने पर रायपुर भेजा गया था और इलाज के दौरान हुई मौत को लेकर आदिवासी समाज ने युवक की मौत का जिम्मेदार वन विभाग के कार्यवाही करने वाले सभी कर्मचारियों की प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आज एक बड़ा प्रदर्शन किया । आज फिर से आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी पर बैठकर वन विभाग के जिला कार्यालय का घेराव किया , प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय राजमार जी में देवभोग से रायपुर में आने जाने वाले वाहन घंटों फंसे रहे । मृत आदिवासी युवक के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी एवं परिजनों को 1 करोड़ रुपए सहायता राशि देने की मांग भी करी है । आदिवासियों के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता और शासकीय संपत्ति को नुकसान करने पर वन विभाग के द्वारा सिटी कोतवाली थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी है ।

यह भी पढ़ें :- जोगी कांग्रेस ने फूकी चुनावी बिगुल, कहा- प्रदेश से कर देंगे गरीबी ख़त्म

इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था । पुलिस प्रशासन द्वारा जेल भरो आंदोलनकारियों के लिये गांधी मैदान मे अस्थाई जेल बनाया गया था। इस दौरान आदिवासी नेताओं ने कहा कि हम सब आदिवासी एक है किसी भी आदिवासी के खिलाफ अत्याचार आदिवासी समाज बर्दास्त नहीं करेगा। ज़ब तक आदिवासियों के खिलाफ किए गए एफआईआर कल खत्म नहीं किया जाता है तब तक पूरे जिले भर के आदिवासी इसी जेल मे रहेंगे। साथ ही हर गांव में आदिवासी समाज के द्वारा प्रशासन के खिलाफ पुतला दहन किया जाएगा । सैकड़ो की तादात में पहुंचे आंदोलनकारी लेकर पुलिस प्रशासन पहले ही सतर्क था और उसने इन आंदोलनकारी की गिरफ्तारी के लिए पुरानी कचहरी के पास गांधी मैदान में अस्थाई जेल का निर्माण किया था इस आंदोलन में लगभग 250 से अधिक आंदोलनकारीयों ने अपनी गिरफ्तारी दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?