अजय श्रीवास्तव /रायपुर। अपनी आवश्यकताओं और शौक़ के लिए कुछ लोग कर्जा लेते हैं। लेकिन कई बार कुछ लोग अपनी क्षमता से ज्यादा लोन ले लेते हैं। लेकिन उस कर्जा पटाने के निश्चित समयावधि में जमा नहीं देने के कारण उस कर्जदार पर दबाव बनाते हैं, जिससे वे घबराकर गलत कदम उठा लेते हैं।
ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के सिन्धी कालोनी गली नंबर 07 तेलीबांधा में एक युवक नीरज कमरानी ने की फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने युवक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। पुलिस ने सुसाइड नोट व शव को पंचनामे के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें :- पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांकेर की भूमिका से : योजनाओं के बारे की चर्चा