Friday, July 4, 2025
Homeअपराधधान से भरा ट्रक हुआ गायब

धान से भरा ट्रक हुआ गायब

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। अपने सूने घरों में या सुनसान जगह में खड़े हुए वहां चोरी की घटना तो सुनी  होगी। लेकिन रायपुर जिले के गोबरा नवापारा तहसील में एक बड़ी अनोखी घटना सामने आई है। जहां लाखों रुपए की कीमत का भरा हुआ धान ट्रक सहित गायब हो गया।

दरअसल यह पूरा मामला मामला है 31 मार्च रविवार को गोबरा-नवापारा स्थित कविता राइस मिल में धान संग्रहण केंद्र से धान भरकर लाया हुआ था। इसी कारण वश राइस मिल का दरवाजा खुलने में देरी थी। जिस पर ड्राइवर और कंडक्टर ने वाहनकमांक सीजी 04 पीजी 3652 को राइस मिल के सामने ही खड़ा कर चाय पीने थोड़ी दूरी पर चले गए । इस बीच मौके का फायदा उठाकर एक अज्ञात आरोपी माय ट्रक धन लेकर फरार हो गया।

जब ड्राइवर और कंडक्टर ने मौके पर ट्रक ना देख कर उसकी शिकायत अपने मालिक और पुलिस थाने में की पुलिस में तुरंत ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से जब पूछताछ किया गया तो पुलिस ने आज दोपहर चोरी किए गए ट्रक को धमतरी जिले के कुरुद तहसील के नारी गांव में बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी  का नाम देवराज ध्रुव गदहीदही विकासखण्ड फिंगेश्वर का रहने वाला है। पुलिस आरोपी को न्यायालय रायपुर भेजने की तैयारी कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments