Friday, July 4, 2025
Homeअपराधसाइबर ठगी की रकम विदेश भेजने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, ठगी...

साइबर ठगी की रकम विदेश भेजने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, ठगी की राशि 429 करोड़ तक पहुंची

रायपुर। साइबर क्राइम के जरिए ठगी की रकम थाईलैंड और चाइना भेजने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर रेंज साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप रात्रा (41) निवासी उत्तम नगर, दिल्ली, और राजवीर सिंह (22) निवासी हीरापुर, रायपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के बैंक खातों की जांच में ठगी की कुल राशि 429 करोड़ रुपये तक पहुंचने की पुष्टि हुई है।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा ने साइबर ठगी के मामलों में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थाना आमानाका के अपराध क्रमांक 433/24 धारा 420, 34 की विवेचना करते हुए रायपुर रेंज साइबर थाना ने यह कार्रवाई की।

फर्जी कंपनियों का खुलासा
जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी संदीप रात्रा और राजवीर सिंह ने अपने आधार कार्ड में पता बदलवाकर “क्रोमा शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स” नामक फर्जी कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, और यूनियन बैंक में फॉरेक्स ट्रेडिंग के लिए बैंक खाते खुलवाए गए थे। इन खातों का इस्तेमाल साइबर क्राइम से ठगी गई रकम को विदेश भेजने के लिए किया जाता था।

रेड के दौरान बरामद सामान
रेड की कार्रवाई में आरोपियों के पास से प्रकरण से संबंधित दस्तावेज, अन्य फर्जी कंपनियों के दस्तावेज, बैंक खाते और फॉरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े कागजात बरामद हुए हैं। इसके अलावा, आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

पहले भी दो आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पहले ही दो आरोपियों पवन कुमार निवासी उत्तम नगर, दिल्ली और गगनदीप निवासी विकासपुरी एक्सटेंशन, दिल्ली को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच तेजी से की जा रही है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश की जा रही है। आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि यह मामला साइबर ठगी के संगठित नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। ठगी की रकम का विदेश में इस्तेमाल होना गंभीर अपराध है और इसमें शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments