Friday, March 21, 2025
Homeअपराधकहां हुए दो आदतन अपराधी तड़ीपार, कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी के आदेश...

कहां हुए दो आदतन अपराधी तड़ीपार, कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी के आदेश जारी

अजय श्रीवास्तव/रायपुर| आगामी विधानसभा चुनाव के एवं नगर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस विभाग के द्वारा न्यायलय में दर्ज विभिन्न मामलों को विचाराधीन अपराधियों के द्वारा लगातार अपराधिक मामलों की सूची को देखते हुए पुलिस ने राजधानी रायपुर के जिला कलेक्टर के समक्ष एक प्रकरण प्रस्तुत कर दो आदतन आरोपियों के खिलाफ जिलाबदर कार्यवाही की अनुशंसा की है।

जिन दो आरोपियों पर तड़ीपार कार्यवाही की कलेक्टर से मांग की थी वे इस तरह है , जिन्हें जिलाघीश ने तड़ीपार करने की कार्यवाही की है —

पहला आदतन आरोपी हैं – राजधानी के उरला थाना के इंदानगर शुक्रवारीबाजार बिरगांव का निवासी विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर पिता राम सेवा मधुकर उम्र 23 वर्ष वहीं इसी थाने का दूसरा आरोपी का नाम जिसे तड़ीपार के प्रस्तुत किया गया है वह भी उरला थाना क्षेत्र का आदतन आरोपी, गाजी नगर मोहम्मद जुबेर पिता असफाक उम्र 20 वर्ष है जिसके खिलाफ जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा रायपुर तथा सीमावर्ती जिला दुर्ग, धमतरी,महासमुंद, गरियाबंद, बलौदा बाजार के सीमाओं में बिना सक्षम न्यायालय की अनुमति के प्रवेश न करने आदेशित किया गया है।

पुलिस ने बताया है, कि विकास उर्फ भीम उर्फ रावण मधुकर के खिलाफ थाना उरला में वर्ष 2018 से 2023 के बीच लोगों को डराना धमकाना, गुण्डागर्दी, अवैध रूप घातक हथियारों से आंतक फैलाने एवं घातक वार रखकर लहराते हुये लोगों को डराना धमकाना, नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाना, जुआ खिलना जैसे 6 संगीनअपराध थाना उरला रायपुर में दर्ज हुए हैं। ठीक इसी तरह दूसरे मोह. जुबेर पिता असफाक उम्र 20 साल के खिलाफ भी थाना उरला के साथ-साथ रायपुर जिला के थाना खमतराई क्षेत्र विगत 2018 से 2023 यह अनेकों तक अनावेदक अपराध में संलिप्त रहा है। इसके विरुद्ध गुण्डागर्दी करना, मारपीट करना, चाकूबाजी करना, गाली-गलौच देकर जान से मारने की धमकी देना,घातक हथियारों से हमले, लूटपाट जैसे संगीन अपराधों के कुल 11 अपराधिक प्रकरण पूर्व में उरला एवं खमतराई थानों में दर्ज किए गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?