Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिछत्तीसगढ़ की महिलाओं को सालाना मिलेंगे 12000 रुपये : किरणदेव

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सालाना मिलेंगे 12000 रुपये : किरणदेव

रायपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरणदेव ने प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कैबिनेट को साधुवाद देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना को लागू करते हुए बुधवार के हुए कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लेते हुए प्रदेश में इसे लागू किया है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रत्येक गारंटी होगी पूरी : किरणदेव

महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के विवाहित महिलाओं को ₹1000 प्रति माह यानी सालाना ₹12000 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी ,शासन की महत्ती योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के निवासी विवाहित महिला जिनकी उम्र 1 जनवरी 2024 को 21 वर्ष से अधिक हो जाएगी उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा, विवाहित महिला के अलावा विधवा ,तलाकशुदा ,परित्यक्ता महिलाओं को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र किया गया है ।

यह भी पढ़ें :- न राहत, न रियायत, आम जनता की अपेक्षा के विपरीत घोर निराशाजनक बजट : दीपक बैज

हमारी सरकार ने प्रदेश की जनमानस से जो वादा किया था, उसे पूरा करने के लिए दृढ़संकल्पित है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मोदी गारंटी के कार्यों को लगातार पूरा करते हुए प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को हुए कैबिनेट में लिए गए अन्य फैसलों का भी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने स्वागत किया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments