Friday, July 4, 2025
Homeछत्तीसगढ़बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर लेंगी...

बलरामपुर में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर लेंगी परेड की सलामी

रायपुर। जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 गरिमामय वातावरण में मनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पुलिस लाईन ग्राउंड बलरामपुर में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि लक्ष्मी राजवाड़े मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन करेंगी तथा देश के लिए शहीद हुए परिवारों को सम्मानित करेंगी। इसके साथ ही मुख्य समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति होगी। तथा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- राजस्व मंत्री ने सोमनाथ में पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख-शांति-समृद्धि की कामना की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments