Wednesday, July 2, 2025
Homeकांग्रेसबैगा कमार पहाड़ी कोरवा जनजाति के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री...

बैगा कमार पहाड़ी कोरवा जनजाति के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की

रायपुर। राजधानी रायपुर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निवास स्थान में आज बैगा कमार पहाड़ी कोरवा जनजाति के स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मुलाकात की तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री ने राजकीय गमछा पहनकर उन सभी का स्वागत किया। इसके साथ ही आदिवासी कोरवा जनजाति स्व सहायता समूह के द्वारा मनमोहन नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर उपमुख्यमंत्री काफी खुश हुए उसके बाद सादगी पूर्वक उपमुख्यमंत्री सभी कोरबा जनजाति समूह की महिलाओं के साथ सादगी पूर्वक स्वल्पहार किया और फिर शहर भ्रमण के लिए निकले ।

जिसके बैगा कमार पहाड़ी कोरवा जनजाति के स्वसहायता समूह की महिलाए  दोपहर 3:00 के लगभग सभी शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से विमान में बैठकर राष्ट्रपति से मुलाकात करने दिल्ली के लिए रवाना हुए । आपको बता दे कि कोरवा जनजाति स्व सहायता समूह की महिलाएं छत्तीसगढ़ के  रायगढ़, धमतरी,कोरबा, गरियाबंद जिलों से आए हुए हैं। 

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की यह बात इस प्रकार है कि विशेष पिछड़ी जनजाति है परंतु सबसे पहले जीवन जीने की शैली सर्वोत्तम है सुदूर वन आंचल में सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोग माता बहने उनका जो स्वसहायता समूह बना है वह लोग हवाई जहाज से राष्ट्रपति महोदय से वेट करने जा रहे हैं और अपने स्व सहायता समूह का उत्पात लेकर जा रहे हैं वहां महामहिम राष्ट्रपति महोदय भेट भी करेंगे अनेक स्थानों का विवरण करेंगे साथ ही वहा जो स्व सहायता समूह के उत्पादों का जो मार्केट बना है वहा वे भ्रमण भी करेंगे वे नए उत्पाद केसे और बना सकते है इस सब की जानकारी भी लेंगे।। आगे विजय शर्मा ने नए गठित एजेंसी सिया के बारे में कहा कि एडवांस्ड तकनीक और एनआईए के तर्ज पर से बनाया गया है बहुत सारे कार्यों में इस टीम की आवश्यकता होती है इसको बनाने का कोई राजनीतिक विषय नहीं है केवल केवल कार्यों को पूरा करने के लिए ही ऐसा का गठन किया गया है|

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कोई नाम बदलने की राजनीति नहीं कर रहे हैं सिर्फ नाम बदला जा रहा है कार्य वही रहेगा पूर्ववर्ती सरकार ने भी यही किया था हम कोई बदलापुर की राजनीति नहीं करते हैं केवल नाम को बदला है भविष्य में और भी ऐसा किया जा सकता है। नक्सलियों को लेकर विजय शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से हत्याएं हो रही है यह दुर्भाग्य जनक है हम और सुरक्षा बल पूरी कोशिश कर रहा है कि कैसे उन्हें निरंतर किया जा सके अथक प्रयास कर रहे हैं मैं तो फिर कहता हूं कि मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बात करने को तैयार हूं वे बंदूक छोड़ दे हम बात करने के लिए तैयार बैठे हैं।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments