Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़महतारी वंदन योजना की राशि से महिलाओं को होगा लाभ 

महतारी वंदन योजना की राशि से महिलाओं को होगा लाभ 

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। –– छत्तीसगढ़ प्रदेश की नई योजना महतारी बंधन योजना जिस पर प्रति माह प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को जो प्रतिमाह 1 हजार की राशि मिलेगी उसे लेकर महिलाएं बड़ी ही प्रसन्न है, वह इस राशि से अपने परिवार के उत्थान के लिए बनाई गई योजनाओं में इसका सदुपयोग करेंगीं।

ऐसे ही एक महिला हितग्राही में जो चुनेश्वरी साहू ने प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वालीं  महतारी वंदन योजना अंतर्गत सूची में शामिल अपने नाम आने से बड़ी खुश हैं। वे इस योजना के लिए कहती है कि मैं ग्रामीण क्षेत्र में एक कपड़े की दुकान बैंक से लोन लेकर खोली थी उन्हें हर माह इस लिए गए लोन की राशि बैंक में जमा करनी पड़ती है। किसी किसी महीने में आवक कम होती है और व्यापार कम होने के कारण बैंक लोन चुकाने में उसे थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 चुनेश्वरी ने बताया महतारी बंदन योजना से उसे प्रतिमाह जो 1 हजार रुपए राशि मुझे प्राप्त होगी उससे मुझे मेरे ऋण चुकाने में सहुलियत होगी।महतारी वंदन योजना के सहारे अपने नातियो की पढ़ाई में देगी सहयोग

ऐसा ही एक दूसरे महतारी बंधन योजना के हितग्राही के विचार आपके साथ साजा कर रहे हैं। वि.ख.महासमुन्द ग्राम कनेकेरा की रमौतीन बाई की पति की मृत्यु 10 वर्ष पहले हो चुकी है। वे अपने बहु बेटे के साथ ,नातियों के साथ मिलकर रहतीं हैं।

रमौतीन ने बताया कि अपने पति के जाने के बाद बेटों और नातियों के सहारे खोने के बाद मेरे सबसे बड़े सहारे है। मैं इस महतारी बंधन योजना की राशि से अपने नातिया की शिक्षा में सहयोग कर पाउंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments