Saturday, August 30, 2025
Homeगरियाबंद /रायपुरसंदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका पर पुलिस जांच

संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या की आशंका पर पुलिस जांच

गरियाबंद। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्रीपारा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जयलाल निषाद (35 वर्ष) के रूप में हुई है। उसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान पाए गए हैं।

सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद को इस घटना का संभावित कारण बताया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जयलाल निषाद की लाश सोमवार सुबह उनके घर में खून से लथपथ हालत में मिली। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments