अजय श्रीवास्तव / रायपुर। 28 अगस्त से अपने घर पर ताला लगाकर अपने गृह ग्राम घर गये पुरूषोत्तम करियारे के घर में अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली है । जिस पर घरसीवा थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि सूने मकान में ताला तोड़कर घर के अंदर से टी.व्ही., टी.व्ही का रिसिव्हर, खाली एवं भरे हुए दो सिलेंडरों के साथ गैस चूल्हा कोई अज्ञात चोर उठाकर ले गए हैं। जिस पर अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ थाने में धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध दर्ज कर लिया था ।
पुलिस अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ शुरू किया गया । जांच टीम ने घटना में संलिप्त दो धरसीवा के निवासी दो नाबालिक नाबालिगों को संदेह के आधार पर पुलिस ने पूछताछ पर करने पर चोरी की घटना को अंजाम देने एवं चोरी का सामान अजय देवांगन एवं राजेश को बेचना स्वीकार किया ।
पुलिस ने चोरी की सामान क्रय करने पर दोनों आरोपियों अजय एवं राजेश को भी धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने चारो आरोपियों से चोरी किया गया सारा सामान जप्त कर लिया है ।
यह भी पढ़ें :- पुलिस की हिरासत में मौत, संबंधित थाना संदेह के घेरे में
गिरफ्तार
01. अजय देवांगन बीरगांव थाना उरला रायपुर।
02. राजेश दिवाकर ग्राम सांकरा थाना धरसींवा रायपुर।
03 विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।