अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। शौकीन व्यक्ति कई बार अपने शॉपिंग के लिए अपने कीमती सामान से हाथ धो बैठता है । ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है। जहां 27 सितंबर की रात रेल्वे स्टेशन स्थित शराब दुकान में शराब खरीदी करने गये अर्पित रॉय अंग्रेजी शराब मे शराब लेने के लिए वह लाईन में खड़ा था। उसी समय कोई अज्ञात उसके उपर के जेब में रखें हुए मोबाईल उसे धक्का देकर मोबाइल फोन झपटामार कर भाग गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ गंज थाने में धारा 356, 379 भादवि. का अपराध दर्ज किया गया था।
सायबर सेल एवं क्राइम ब्रांच की टीम हुए अपराध पर विवेचना करते हुए आज तीन आरोपियों को अपने शिकंजे में ले लिया और उनसे चोरी किए हुए मोबाइल को भी जप्त कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार के आरोपियों से यह पूछताछ भी की जा रही है कि उन्होंने इस तरह का कोई और अपराध पहले भी किया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. बॉबी शर्मा निवासी झण्डा चौक पंडरी थाना पंडरी रायपुर।
02. सद्दाम अली निवासी राजातालाब शिव मंदिर के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।
03. सोनू सागर निवासी जगन्नाथ नगर अनिल दुकान के पास थाना सिविल लाईन रायपुर।