अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। देश में जब से IPL क्रिकेट मैच पर अनेक तरीकों से सट्टा लगाने का दौर लगातार चल रहा है , लेकिन इन सट्टेबाजों के उपर कड़ाई कर रही हैं, राजधानी रायपुर पुलिस लगातार अलग-अलग थानों में क्रिकेट मैच के सट्टेबाजों पर कार्यवाही कर रहीं हैं।
इसी कड़ी में कल देर रात 28 अप्रैल को थाना टिकरापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली ,कि थाना टिकरापारा क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थान- सिमरन सिटी, तरूण बाजार और संतोषी नगर में कुछ लोग IPL क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा खेल रहे है। जिस पर आनलाईन क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने वालो को पकडने के लिए थाना टिकरापारा एवं एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की विशेष टीम तैयार कर टीम के सदस्यों द्वारा तीन अलग-अलग स्थानो पर जाकर कार्यवाही करते तीन आरोपियों को अरेस्ट किया गया।
पहले मामले में सिमर सिटी में भूपत महोबिया निवासी शहीद भगत सिंह चैक टिकरापारा रायपुर का निवासी को मोबाइल फोन पर आनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। दूसरे मामले में तरूण बाजार से शुभम केवलानी साकिन सांई सिमरन सिटी मठपुरैना टिकरापारा रायपुर को भी मोबाइल फोन से आनलाइन सट्टा खेलते हुए पकड़ा गया। तीसरे मामले में सिमर सिटी में अभिषेक गुप्ता साकिन शिव कबाडी शिव नगर मठपुरैना टिकरापारा रायपुर को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें :- प्रदेश की पूरी ग्यारह सीटें जीत रहे हैं हम – विष्णु देव साय
पुलिस ने सभी आरोपियो के मोबाईल फोन चेक करने पर IPL क्रिकेट मैच पर आनलाईन सट्टा एप लिंक schoolexch.com/admin पर खेलने का प्रमाण मिला। आरोपियों को गिरफ्तार कर आरेापियों के खिलाफ थाना टिकरापारा में छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत लगातार अपराध क्रमांक 3अपराध पंजीबद्ध किया गया है।