Thursday, March 20, 2025
Homeअपराधसुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ 1 नक्सली ढेर

सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ 1 नक्सली ढेर

अजय श्रीवास्तव /सुकमा/ रायपुर। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ 5 लाख का एक इनामी नक्सली ढेर हो गया साथ ही उससे एक आटोमैटिक हथियार भी बरामद किया गया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के थाना किस्टाराम क्षेत्र के पेसेलपाड़ के घने जंगलों की पहाड़ीयों में किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादिओं की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं कोबरा बटालियन 208 की संयुक्त पार्टी ऑपरेशन पर रवाना हुई थी।

सर्चिगं ऑपरेशन के दौरान पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई , मुठभेड़ पश्चात घटना स्थल की गहन सर्चिंग करने पर 1 पुरूष नक्सली का शव बरामद किया गया साथ ही उसके पास से 9MM की एक आटोमैटिक पिस्टल मैगजीन सहित, 1 नग वॉकीटॉकी सेट के अलावा विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री को बरामद किया गया मृत नक्सली की पहचान मुचाकी मंगड़ू ACM (पूर्व में सीसी मेंबर साकेत का गार्ड वर्तमान में डिव्हीजन स्कॉड टीम सदस्य के रूप में हुई है, इस मृत नक्सली के उपर छ.ग. शासन द्वारा 05 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

यह भी पढ़ें :- आरक्षण के नाम पर कांग्रेस ने दशकों तक एससी, एसटी और ओबीसी से विश्वासघात किया : पीएम मोदी

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?