Tuesday, March 18, 2025
Homeअपराधजुआ खेलते 11 जुआरी पुलिस के लपेटे में

जुआ खेलते 11 जुआरी पुलिस के लपेटे में

अजय श्रीवास्तव/ रायपुर। एक परंपरा है , कि दिवाली के दिन जुआ खेला जाता है ,लेकिन कुछ लोग इस आदत में शुमार कर लेते हैं और लगातार 365 दिन दिवाली समझ कर जुआ ताश पत्ती के माध्यम से खेलते हैं इस खेल में लोग अपने लाखों रुपए के साथ संपत्ति बगैरह भी गंवा देते । छत्तीसगढ़ सरकार में जुआ के खिलाफ एक ठोस कदम उठाते हुए इस तरह से खेल पर कड़ा कानून भी बनाए गए हैं । लेकिन इस सामाजिक बुराई के खेल को आज भी कानूनी अड़चनों के भय से निर्भीक होकर खेलते हुए देखे जाते हैं ।

पुलिस अपनी कार्यवाही लगातार जारी रखे हुए हैं ऐसा ही एक मामला आज रायपुर राजधानी मे एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को मिली जानकारी अनुसार थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र बंधवापारा स्थित एक मकान के अंदर कुछ लोगों के साथ मिलकर ताशपत्ती के माध्यम से जुआ खेला जा रहा है । जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती ने जुआरियों को लाखों रुपए की राशि सहित जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी ।

यह भी पड़ें :- पीएम मोदी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती पर याद कर उन्हें दी श्रद्धांजलि , बोले- दीदी आपको नमन

पुलिस पार्टी ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 लाख 48 हजार 2 सौ रुपए जुएं की राशि के साथ ही 5 नगर मोबाइल फोन जप्त कर लिया है । सभी जुआं खेल रहे आरोपियों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती थाना में धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 04 एवं 05 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी 

01. नारायण देवांगन शीतला मंदिर के पास थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. राकेश शाहा संजय नगर आर डी ए प्लाट थाना टिकरापारा रायपुर।
03. शहीद अली संजय नगर आर डी ए प्लाट थाना टिकरापारा रायपुर।
04. शिवम गोस्वमी कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
05. राजेश सोनी कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
06. मकरद टकीवाले ब्राम्हणपारा थाना आजाद चौक रायपुर।
07. राजू यादव नव दुर्गा चौक थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
08. सज्जाद खान संजय नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
09. कुलदीप बाघमार महामाईपारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
10. हितेश शाह निवासी महेश कालोनी गुढ़ियारी रायपुर।
11. विक्की जगत निवासी पुजारी नगर थाना कोतवाली रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?