Tuesday, October 14, 2025
Homeअपराधनाबालिक प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले आशिक को उतारा...

नाबालिक प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले आशिक को उतारा मौत के घाट…

नई दिल्ली । राजधानी के इंडिया गेट पर हुई हत्या का खुलासा महज 48 घंटे से भी कम समय में पुलिस ने कर दिया। दिल्ली पुलिस ने इस हत्या की साजिश में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर केस को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्या में एक नाबालिग 16 साल की लड़की और उसका दोस्त अजय उर्फ आकाश शामिल है। जांच के बाद पता चला कि नाबालिग युवती मृतक प्रभात से छुटकारा चाहती थी और इसी वजह से उसने अपने नए दोस्त संग मिलकर उसकी हत्या करवा दी। मृतक प्रभात आइसक्रीम वेंडर था। उसकी दोस्ती नाबालिग के साथ थी।

बता दे की इस बीच लड़की एक नए लड़के के संपर्क में आती है और दोनों के बीच दोस्ती हो जाती है। नया दोस्त अजय पैसे वाला था और लड़की को भी इस बात का अहसास था कि प्रभात के संग उसे वो खुशियां नहीं मिलेगी जो अजय उसे दे सकता है। अजय और लड़की के बीच प्रभात रोड़ा बन रहा था इस लिए दोनों ने फैसला किया और करीब एक महीने की प्लानिंग के बाद प्रभात की हत्या कर दी। अब पुलिस ने अजय व नाबालिग लड़की को पकड़ लिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन को बुधवार रात करीब 9.02 बजे इंडिया गेट के पास झगड़े की सूचना मिली थी। थानाध्यक्ष जितेंदर कुमार टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्हें मौके पर डी-540 गली नंबर-5 रतिया मार्ग, संगम विहार, नई दिल्ली निवासी प्रभात पुत्र सुल्तान सिंह घायलावस्था में मिला। उसे पांच से ज्यादा चाकू मारे गए थे।

यह भी पढ़ें :- बिरनपुर हत्याकांड की होगी CBI जांच… विधानसभा में गूंजा था यह मुद्दा

थानाध्यक्ष जितेंदर ने प्रभात को इलाज के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता लगा कि प्रभात सी-हेक्सागन इंडिया गेट पर आइसक्रीम बेचता था। मामला दर्जकर एसीपी तुगलक रोड वीरेंदर जैन की देखरेख में थानाध्यक्ष जितेंदर, तुगलक रोड थानाध्यक्ष प्रदीप रावत और स्पेशल स्टाफ प्रभारी संजय कुमार गुप्ता की टीम ने जांच शुरू की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments