Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढ़बिरनपुर हत्याकांड की होगी CBI जांच... विधानसभा में गूंजा था यह मुद्दा

बिरनपुर हत्याकांड की होगी CBI जांच… विधानसभा में गूंजा था यह मुद्दा

रायपुर। राज्य के बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में आज से लगभग एक साल पूर्व दो समुदायों के बीच हुई हिंसा झड़प में एक युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या के बाद आगजनी और बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों की हत्या के मामले की जांच CBI करेगी। भारत सरकार के कार्मिक और शिकायत मंत्रालय द्वारा आज इस मामले की सीबीआई की जांच को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य के संबंधित यह दूसरा मामला है, जिसकी जांच सीबीआई करेगी। सीबीआई को इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2021 की भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितता और दर्ज अपराध की जांच पड़ताल का जिम्मा सौंपा जा चुका है।

भारत सरकार ने जारी किया बिरनपुर हत्याकांड की CBI जाँच का अधिसूचना

गौरतलब है कि 08 अप्रैल 2023 को बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच हुए विवाद देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया और इसमें गांव के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया, जिससे यह मामला और गरमा गया। बिरनपुर गांव में आगजनी की भी घटना हुई। इस घटना के ठीक तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों के शव बिरनपुर खार में मिले। उसी समय बिरनपुर हत्याकांड की CBI जांच की मांग उठी थी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस मामले की CBI जांच की मांग को खारिज करते हुए पुलिस से जांच का आश्वासन दिया था।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भी यह मामला काफी गरमाया हुआ था। भारतीय जनता पार्टी और विभिन्न हिन्दू संगठनों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने को लेकर धरना प्रदर्शन और आंदोलन भी किया था। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की केबिनेट ने बिरनपुर हत्याकांड की गंभीरता और जनभावना को देखते हुए इसकी CBI जांच कराने का निर्णय लिया था। छत्तीसगढ़ सरकार की सहमति के बाद केन्द्र सरकार ने इस मामले को CBI को सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें :- यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का चुनाव : चरणदास महंत

यहां यह उल्लेखनीय है कि बिरनपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प में विधायक ईश्वर साहू के पुत्र भुवनेश्वर साहू की हत्या हुई थी। विधायक ईश्वर साहू ने 21 फरवरी 2024 को विधानसभा सदन में भी इस मामले को उठाते हुए इसकी CBI से जांच कराए जाने की मांग की थी। बिरनपुर गांव छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा तहसील मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर है। 08 अप्रैल 2023 को इस गांव में बच्चों के बीच झगड़े के बाद हिंसा भड़क गई थी। स्थानीय प्रशासन को बिरनपुर गांव और आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लगानी पड़ी थी। बिरनपुर हत्याकांड मामले में बेमेतरा जिले के पुलिस स्टेशन साजा में दर्ज अपराध क्रमांक 87/2023 की जांच करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?