Tuesday, October 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयखेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर समस्त कार्यकार्ताओं...

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बीजेपी के स्थापना दिवस पर समस्त कार्यकार्ताओं को दी शुभकामनाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने 06 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम समस्त साथी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर खेल मंत्री ने कहा कि सभी साथी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है। अंत्योदय, एकात्म मानववाद, सबका साथ- सबका विकास-सबका विश्वास तथा राष्ट्रसेवा ही भाजपा का परम ध्येय है। इस पुनीत अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, नानाजी देशमुख, कुशाभाऊ ठाकरे, अटल बिहारी वाजपेयी व लालकृष्ण आडवाणी जी जैसे उन सभी मनीषियों को नमन करता हूँ जिन्होंने इस परिवार की नींव रखकर एक उत्कृष्ट राजनीतिक दल मां भारती की सेवा हेतु समर्पित किया।

उन्होंने आगे कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की राष्ट्रसेवा के संकल्प और सुशासन एवं विकास नीति से प्रभावित होकर आज देश का हर वर्ग पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments