अजय श्रीवास्तव/रायपुर — छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सकल जैन समाज प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान महावीर के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के 15 दिवसीय विभिन्न जन कल्याणकारी एवं जैन समाज के पिछड़े लोगों के उत्थान एवं विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन 06 से लेकर 20 अप्रैल तक किया जा रहा है।
इस 15 दिन के विभिन्न प्रोग्रामों में जीव दया दिवस सामूहिक सामाजिक आराधना निशुल्क नेत्र जांच शिविर जय ध्वजारोहण सामूहिक नवकार जाप , स्वास्थ्य परामर्श शिविर, जैन समाज के विभिन्न बीमारी वर्ग के डाक्टरों का सम्मान समारोह, सांस्कृतिक आयोजन , प्रभु भावपूर्ण भक्ति , मोक्ष के प्रेमी,शालिभद्र ,जैन समाज की 05 कवियत्रीयों का कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस 15 दिनों के आयोजन के समापन का मुख्य समारोह 21 अप्रैल को भगवान महावीर की माता जी के 14 सपनों की एक भव्य प्रस्तुति की जायगी। इसके बाद अर्धरात्रि को 2623 दीपों से सकल जैन समाज द्वारा भगवान महावीर की भव्य आरती की जायेगी।