Tuesday, October 14, 2025
Homeराष्ट्रीयबेंगलुरु में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, PM Modi...

बेंगलुरु में खुला देश का पहला 3D प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस, PM Modi बोले- देश के नवाचार और प्रगति का एक प्रमाण…

स्टारन्यूज आईएनडी डेस्क । बेंगलुरु में देश का पहला 3डी प्रिंटेड पोस्ट ऑफिस खुल गया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को डाकघर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस पोस्ट ऑफिस की तस्वीर शेयर करते हुए कहा- हर भारतीय को गर्व होगा। बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट में भारत के पहले 3डी मुद्रित डाकघर की पीएम मोदी ने सराहना की।

PM Modi : हर भारतीय को होगा गर्व

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि यह देश के नवाचार और प्रगति का प्रमाण होने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा, हर भारतीय को बेंगलुरु के कैंब्रिज लेआउट में भारत का पहला 3डी मुद्रित डाकघर देखकर गर्व होगा। उन्होंने कहा, यह हमारे देश के नवाचार और प्रगति का एक प्रमाण है, यह आत्मनिर्भर भारत की भावना का भी प्रतीक है। मोदी ने लिखा, उन लोगों को बधाई जिन्होंने डाकघर को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की।

अश्विनी वैष्णव ने किया उद्घाटन
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेंगलुरू में 3डी प्रिंटिंग तकनीक से निर्मित भारत के पहले डाकघर का उद्घाटन किया। डाक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के कैम्ब्रिज लेआउट में 1,021 वर्ग फुट क्षेत्र में निर्मित डाकघर के उद्घाटन के बाद वहां कामकाज शुरू हो जाएगा। डाक अधिकारियों के अनुसार, इस डाकघर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने किया है जबकि आईआईटी मद्रास ने इसके लिए तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।

यह भी पढ़ें :- Russia Vs China युध्य को लेकर अमेरिकी खुफियां एजेंसियों ने दी चेतावनी, सैटेलाइट अटैक होने की जताई सम्भावना

45 दिन में बनकर तैयार हुआ डाकघर
उद्घाटन के बाद वैष्णव ने कहा, विकास की भावना, अपनी तकनीक विकसित करने की भावना, कुछ ऐसा करने की भावना जिसे पहले के समय में असंभव माना जाता था- यही इस समय की परिभाषित विशेषता है। डाकघर की संपूर्ण निर्माण गतिविधि 45 दिन में पूरी की गई। पारंपरिक तरीके से इसे बनाने में लगभग छह से आठ महीने लग जाते। लागत और समय की बचत 3डी-कंक्रीट प्रिंटिंग तकनीक को पारंपरिक भवन निर्माण प्रणाली का एक व्यवहार्य विकल्प बनाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments