Saturday, August 30, 2025
Homeछत्तीसगढ़गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के 39 पुलिस अधिकारी विभिन्न पदकों से सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के 39 पुलिस अधिकारी विभिन्न पदकों से सम्मानित

अजय श्रीवास्तव /रायपुर। भारत शासन, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से जारी सूचना पत्र अनुसार हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश के पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभिन्न पदों से उन्हें सम्मानित किया गया है। यह आदेश गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर देश के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदकों से सम्मानित करते हुए जारी किया गया है।

इस कड़ी में प्रदेश पुलिस विभाग के 26 कमचारियों को पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है।
जिन कमचारियों को इस पदक से सम्मानित किया गया है उनके नाम इस प्रकार है
हेमन्त कुमार पटेल ( उप निरीक्षक ) जिला बलौदाबाजार मालिक राम ( निरीक्षक ) जिला कांकेर
सुक्कू राम नाम (सउनि ) जिला नारायणपुर
संतोष चंदन ( प्रधान आरक्षक ) जिला नारायणपुर
साकेत कुमार बंजारे ( उप निरीक्षक ) वर्तमान में निरीक्षक पद पर जिला बीजापुर में कार्यरत
भुवन सिंह बोरा ( प्लाटून कमाण्डर ) वर्तमान में कंपनी कमाण्डर 21वीं वाहिनी, छसबल जिला बालोद
संजय पाल ( उप निरीक्षक ) जिला बीजापुर
धरम सिंह तुलावी ( उप निरीक्षक) जिला बीजापुर
विरेन्द्र कंवर (उप निरीक्षक ) जिला बीजापुर
श्री पतिराम पोड़ियामी, उप निरीक्षक जिला बीजापुर,
दिलीप कुमार वासनिक, ( प्लाटून कमाण्डर ) एसटीएफ शहीद स्व. रमेश जुर्री, प्रधान (आरक्षक) जिला बीजापुर शहीद स्व.रमेश कोरसा (आरक्षक) जिला बीजापुर
शहीद स्व.सुभाष नायक ( आरक्षक ) जिला बीजापुर शहीद स्व.रामदास कोर्राम (आरक्षक) एसटीएफ
शहीद स्व.जगतराम कंवर (आरक्षक) एसटीएफ
शहीद स्व.सुख सिंह ( आरक्षक) एसटीएफ
स्व.शहीद रमाशंकर सिंह (आरक्षक) एसटीएफ
शहीद स्व.शंकर नाग (आरक्षक) एसटीएफ
शहीद स्व. किशोर एण्ड्रिक ( सहायक आरक्षक ) जिला बीजापुर
शहीद स्व. सनकूराम सोढ़ी (सहायक आरक्षक ) जिला बीजापुर
शहीद स्व. बोसाराम करटामी (सहायक आरक्षक) जिला बीजापुर
शिव कुमार रामटेके (प्रधान आरक्षक) जिला बीजापुर
छन्नू राम पोयाम (आरक्षक) जिला बीजापुर
गौतम कोरसा, (आरक्षक ) जिला बीजापुर।

वहीं दो अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है
अमित कुमार (आईपीएस ) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ( गुप्तवार्ता) PHQ नवा रायपुर
कन्हैया लाल ध्रुव, पुलिस उप महानिरीक्षक (नक्सल अभियान) PHQ नवा रायपुर।

यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बेमेतरा जिले के ग्राम ग्राम ढनढनी स्थित जूनी माता मंदिर में पूजा अर्चना की

इसी कड़ी में 11 अधिकारियों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया हैं
डी.आर. आंचला, (सेनानी) 14वीं वाहिनी, छसबल, धनोरा जिला बालोद
श्रीमती नेहा पाण्डेय (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ) जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई,
श्रीमती येशेश्वरी येरेवार (उप पुलिस अधीक्षक) एसबी PHQ पु.मु. रायपुर
टीकाराम कुर्रे, ( सहायक सेनानी) 22वीं वाहिनी, भीरागांव जिला कांकेर
महेश शुक्ला, (एपीसी) 6वीं वाहिनी छसबल जिला रायगढ़

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments