अजय श्रीवास्तव/रायपुर। जिला रायपुर में 2 दिन पहले पूर्व हुई एक घिनौनी वारदात का आरोपी पुलिस की तुरंत कार्रवाई के करण 24 घंटे के भीतर ही पुलिस हिरासत के साथ जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया।पुलिस जानकारी के अनुसार धरसीवां थाने में एक महिला ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जब अपने घर में सुबह-सुबह कार्य कर रही थी और तभी उसके पड़ोस में रहने वाला पड़ोसी के द्वारा उसे उसी के घर में घसीट कर कमरे में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाएं। बलात्कार के बाद आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर इस बात की जानकारी किसी को भी दी तो वह उसे जान से मार देगा। यह कहते हुए आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के समय प्रार्थीया के साथ घर पर केवल उसकी मां ही थी ओर वह उस समय नींद में सो रही थी, तभी यह शर्मशार घटना उसके साथ हुई ,उसके परिवार के अन्य लोग किसी कार्य से अन्य गांव से बाहर गए हुए थे।प्रार्थीया की शिकायत पर धरसीवा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 506 का मामला दर्ज कर लिया था। गंभीर मामले को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी के छुपाने वाले स्थान पर छापामार कार्रवाई की और आज दोपहर को आरोपी पुलिस की हिरासत में था कहां पुलिस ने उसे न्यायालय भेजा और न्यायालय ने उसे इस मामले में जेल रिमांड पर भेजने का आदेश जारी कर दिया।
आरोपी :-
चंद्रहास कुरें निवासी ग्राम खौना चौकी सिलयारी ( थाना धरसीवां ) ज़िला रायपुर

