Saturday, June 14, 2025
Homeछत्तीसगढ़2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा पर रहेंगे आप मंत्री अमन अरोड़ा

2 दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा पर रहेंगे आप मंत्री अमन अरोड़ा

10 अक्टूबर को कोरबा और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में अमन अरोड़ा का दौरा प्रस्तावित दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित गारंटी सभा में शामिल होंगे मंत्री अमन अरोड़ा - AAP 'आप' कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से भी करेंगे मुलाकात - AAP

रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव अभियान में जुटी हुई है। प्रदेश में ‘आप’ पदाधिकारियों का दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता पंजाब के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री अमन अरोड़ा कल सोमवार (09 अक्टूबर 2023) प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

वहीं, इसके बाद अगले दिन मंगलवार (10 अक्टूबर 2023) को उनका कोरबा और सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वो रायपुर ग्रामीण और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे।

यह भी पढ़ें :- कांग्रेस के 65 सीटों पर नाम तय, 25 सीटें अटकीं, कल दिल्ली में होगी नामों लेकर मंथन …

इन दिनों प्रदेश में ‘आप’ प्रभारी संजीव झा समेत आम आदमी पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों का दौरा जारी है। बता दें कि पार्टी की प्रादेशिक कार्यकारिणी गठन के बाद से ही ‘आप’ पदाधिकारियों का दौरा लगातार जारी है। गारंटी कार्ड निर्माण पदाधिकारी गठन, गारंटी कार्ड संप्रेषण, चुनाव प्रचार अभियान समिति गठन समेत पार्टी की समस्त चुनावी रणनीतियों पर ‘आप’ नेता नजर बनाए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments