अजय श्रीवास्तव/रायपुर — छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार के समय हुए कथित शराब घोटालों पर CBI ,ED कार्यवाही के बाद प्रदेश की EOW शाखा ने भी कुछ दिनों पहले हुई 13 रिपोर्ट दर्ज कर ली थी । उसी कड़ी में आज तड़के से फिर एक बार इस कथित शराब घोटाले को लेकर छापामार कार्यवाही की है। आज तड़के राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग सहित प्रदेश में अनेकों जगह छापामार कार्यवाही शुरू कर दी है। ऐसा माना जा रहा है ,कि यह कार्यवाही पिछले वर्ष ED के द्वारा कथित 6 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर कई गई है।
आज हुई कार्यवाही में बिलासपुर सरगांव स्थित भाटिया डिस्टलरी, कोटा में वेलकम डिस्टलरी, केडिया डिस्टलरी दुर्ग, वहीं राजधानी में IAS अनिल टूटेजा , पूर्व CS विवेक ढांड,अनबर ढेबर, एवं स्वर्ण भूमि स्थित कॉलोनी में रहने वाले सिद्धार्थ सिंघानिया सहित उन लोगों के घरों में जांच पड़ताल कर रही है जिनका ED ने कथित शराब घोटाले में नाम शामिल किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज हुई कार्यवाही की जानकारी देर शाम जारी कर दी जाएगी।