Tuesday, March 18, 2025
HomeBlogआखिर कैसे व्हाट्सप्प चैटिंग ने ली जान, पढ़िए पूरी खबरें

आखिर कैसे व्हाट्सप्प चैटिंग ने ली जान, पढ़िए पूरी खबरें

अजय श्रीवास्तव| रायपुर| आधुनिक युग में मोबाइल हम सब की धड़कनों से ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है । घर वालों की पहुंचे और उनसे संपर्क के लिए आदमी अपने परिवार के अधिकांश सदस्यों को मोबाइल उपलब्ध करा देता है इसमें कुछ मोबाइल फोन आधुनिक सुविधाओं से लैस होते हैं। लेकिन इस मोबाइल पर रोजाना उपयोग होने वाले ऐप (व्हाट्सएप, फेसबुक, युटुब, इंस्टाग्राम ) को सभी वर्ग रोजाना करते हैं। लेकिन कई बार यह सुविधाजनक मोबाइल कई लोगों के लिए घातक हो जाते हैं और इसे परिवार भी बिखर जाते हैं जहां परिवार बिखर जाते हैं वहीं कई लोग अपनी जान से भी हाथ धो बैठते हैं।

ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर में सामने आया जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के लिए एक आधुनिक फोन खरीद कर दिया। लेकिन उसका फोन नंबर उस व्यक्ति के परिचित को मिल गया। जिससे वह व्यक्ति उसकी पत्नी से रोजाना ही व्हाट्सएप चैटिंग किया करता था। पति द्वारा इसका अनेकों बार विरोध भी किया। बार-बार विरोध से दोनों के बीच मन मुटाव हो गया। राजधानी रायपुर के खमतराई क्षेत्र शक्तिपारा के रहने वाले विजय निर्मलकर 26 अक्टूबर की शाम को घर जाते हुए मिथलेश वर्मा ऊर्फ बिट्ठू से अपनी पत्नी के साथ व्हाट्सएप चैटिंग को लेकर तलाव के किनारे बहस हो गई| जिस पर मिथिलेश का दोस्त जयप्रकाश वर्मा ने सहयोग देते भी विजय के साथ गाली-गलौच करतें हुए मारपीट करने लगे तभी आपा खो बैठे मिथलेश ने पास रखे हुए गुप्ती से पेट और जांघ पर कातिलाना हमला कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल अवस्था को देखते हुए उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। 26 अक्टूबर की घटना की जानकारी के बाद खमतराई पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ 307,34,25-27 का अपराध दर्ज किया गया था । लेकिन आज आवेदक की मृत्यु के बाद थाने में दोनों आरोपियो के खिलाफ घारा 307 को बदलकर 302 कर दिया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता से लेते हुए कल रात से ही दोनों आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी थी जिन्हें आज दोपहर बाद खत्री पुलिस की टीम ने छुपे हुए स्थान से गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार आरोपीगण —

01. मिथलेश वर्मा उर्फ बिट्टू उम्र 24 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।
02. जय प्रकाश वर्मा उम्र 24 साल निवासी उरकुरा थाना खमतराई रायपुर।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

× How can I help you?