रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, पीएम मोदी के बोलने पर कोई जीएसटी तो लगती नहीं है, इसलिए वे लगातार झूठ बोल रहे हैं। बीजेपी सरकार आने के बाद विकास, विश्वास, सुरक्षा गायब है। बीजेपी जिस तरह से विद्वेष घोलने का काम कर रही, यह शर्मनाक है। प्रदेश से होकर ओर चलने वाली अधिकतर यात्री ट्रेनें लगातार कैंसिल हो रही है।
बीजेपी सरकार ने जनता के साथ अन्याय किया : आलोक शर्मा
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा की बीजेपी ने 9 में 7 सांसदों की टिकट काटकर बताया कि वे नकारा थे। बीजेपी ने यह पूरा चुनाव धर्म, विद्वेष और नकारात्मक मुद्दों पर लड़ा, बीजेपी को चुनौती है विधानसभा चुनाव के समय जो घोषणाएं की उसका हिसाब दे। बीजेपी सरकार में नक्सलवाद और अपराध लगातार बढ़ा है। रिमोट कंट्रोल सरकार इसे रोक नहीं पा रही है।
धारा 370 पर बोले
आलोक शर्मा ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 नहीं हटा है, धारा 370 में सिर्फ बदलाव किया गया है। धारा 370 को लेकर PM और गृहमंत्री झूठ कहते हैं। धारा 370 का प्रयोग करके ही बदलाव किए गए हैं। बीजेपी के नेता पूरे देश में सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। धारा 370 को हटाने की बात कहना भी सिर्फ एक झूठ है , धारा 370 में सिर्फ संशोधन किया गया है।
बीजेपी के सभी सांसद डमी
उन्होंने कहा की बीजेपी के कोई भी सांसद ने संसद में इसके लिए कभी आवाज नहीं उठाई है। यह चुनाव नीतियों का है, देश की संघीय व्यवस्था का है। बीजेपी के सभी सांसद डमी है। किसी भी सांसद 10 ने साल में छत्तीसगढ़ की समस्याओं को लेकर आवाज नहीं उठाई। 10 साल तक केन्द्र की बीजेपी सरकार ने जनता के साथ अन्याय किया है। इसलिए कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में अपना न्याय पत्र लेकर आयी है। मोदी सरकार यह बताएं कि बीजेपी ने पिछले चुनाव में कौन कौन से वायदे किए थे और उनमें से कौन कौन से वायदे पूरे किए उसे लेकर श्वेत पत्र लाए।
यह भी पढ़ें :- कोई गंभीरता से नहीं लेता अजय चंद्राकर के बयानों को… : दीपक बैज
आलोक शर्मा ने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा
राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा की प्रथम और दूसरे चरण में हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग प्रतिशत को बताने में क्यों देरी हुई है। पहले चरण की मतदान के 11 दिन बाद वोटिंग प्रतिशत बताई गई। दूसरे चरण की मतदान के 4 दिन बाद बताई गई। आखिर इतनी देरी क्यों हुई वोटिंग प्रतिशत बताने में?वहीं टोटल वोटिंग की संख्या अब तक क्यों नहीं बताई गई? चुनाव आयोग को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।