अजय श्रीवास्तव /रायपुर। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए तस्करों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गरियाबंद जिले की मैनपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 2 लाख कीमत के 31 नग कोरंडम को जप्त कर एक आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है।
मिली जानकारी अनुसार आज दोपहर थाना मैनपुर को मुखबिर से मिली सूचना पर थाना की टीम ने ग्राम झरियाबाहरा तिराहा NH 130 (C) में अवैध रूप से महंगे कीमती कोरंडम जो हीरे के बाजार मूल्य से भी अधिक कीमती माना जाता है। यह व्यक्ति अपने पास रखकर किसी ग्राहक को बेचने के इंतजार में खड़ा है।
जिस पर मैनपुर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधित मामले के व्यक्ति को पूछताछ के लिए संदेह के आधार पर थाने लेकर आई। प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसके सामान की तरह से लेने पर उसके बैग से बैस कीमती 31 नग कोरंडम डब्बे से बरामद कर लिए गए।
यह भी पढ़ें :- PSC के नतीजों पर सवाल भाजपा की स्तरहीन राजनीति – दीपक बैज
जप्त हीरो का बाजार मूल्य आकलन करवाया गया तो इन 31 तक बसें कीमती कोरंडम की कीमत 1 लाख 90 हजार रुपए आंकी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माइनिंग एक्ट की धारा 4(21) के साथ भा.द.वि. की धारा 379 का अपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
नाम आरोपी
छोटेलाल ठाकुर पिता सुरेन्द्र ठाकुर उम्र 43 साल साकिन आजाद नगर बिहाइड सेक्टर 05 बालको थाना बालको जिला कोरबा (छ.ग.)