Saturday, June 14, 2025
HomeHealth & Fitnessबैकुंठपुर जिला अस्पताल को मिला करोड़ो की सौगात

बैकुंठपुर जिला अस्पताल को मिला करोड़ो की सौगात

बैकुंठपुर। जिला अस्पताल बैकुंठपुर मे सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ हो गया, शुभारंभ बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने किया। सोशल मीडिया में पोस्ट कर बताया जा रहा है कि वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। और यह सही भी है। पर सुविधाओं की आड़ के बेतहाशा कीमत पर मशीन खरीदी पर सवाल खड़े हो रहे है?

बैकुंठपुर जिला अस्पताल को मिला करोड़ो की सौगात
बैकुंठपुर जिला अस्पताल को मिला करोड़ो की सौगात

यह सही है कि जिला बनने के बाद से कोरिया जिला अस्पताल में सुविधाओं का टोटा रहा है, हम भी जिम्मेदारी से इस बात के सरकार के साथ है कि चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाओं को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। पर सुविधाओं के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार को छुपाया नही जा सकता, बीते अक्टूबर माह से इस विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। तमाम खरीदी की शिकायत के बाद जांच शून्य है जबकि सीटी स्कैन मशीन की स्थापना के लिए कई बार मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासन से सवाल जवाब भी किया गया। तब जाकर एसईसीएल की सीएसआर मद से मशीन की खरीदी की गई है।

3 करोड़ 59 लाख की मशीन
स्वास्थ्य विभाग ने जनसंपर्क के माध्यम से जानकारी जारी करते हुए बताया था कि सीटी स्कैन मशीन 3 करोड़ 59 लाख की कीमत की है, और ये 64 स्लाइस की है। परंतु ये किस कंपनी की कौन सी मशीन है इसकी जानकारी नही दी गई थी। बताया जा रहा है कि मशीन चाइना की है।

सीधे स्वास्थ्य विभाग ने खरीदी
बताया जा रहा है कि इस मशीन को स्वास्थ्य विभाग ने सीधा खरीदा है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में हर तरह के निर्माण से लेकर दवाइयां, उपकरण की खरीदी का अधिकार सीजीएमएससी को है, खरीदने के पूर्व सीजीएमएससी से लागत लेना है नही है तो अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना है, तभी खरीदी की जा सकती है। विभाग ने केंद्र सरकार की जेम वेबसाइट से इस मशीन की खरीदी की है जबकि इस पर चार गुना कीमत होने के आरोप लगते रहे है।

ब्रांडेड मशीन 64 स्लाइस की 1 करोड़ 70 लाख तक
सीटी स्कैन मशीन की कीमत के लिए बाजार खुला हुआ है आज कोई भी गूगल पर जाकर मशीन की कीमत जान सकता है, दुनिया भर में जाने जानी वाली ब्रांडेड कंपनी सेमेंस की मशीन 64 स्लाइस वाली 1 करोड़ 30 लाख की आ रही है। तोशिबा की मशीन 1 करोड़ 70 लाख की आ रही है, इंडिया मार्ट के साथ सैकड़ो साइट है जिस पर मशीन की कीमत आसानी से देखी जा सकती है।

यह भी पढ़ें :- अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने मोदी सरकार बस्तर के लोगों को धोखा दे रही – दीपक बैज

यूनाइटेड इमेजिन की मशीन खरीदी
स्वास्थ्य विभाग ने यूनाइटेड इमेजिन की UCT 528 मॉडल की मशीन खरीदी है और वो भी 3 करोड़ 59 लाख की। इस कंपनी ने अपनी साइट पर किसी भी मशीन की कीमत नही बताइ है। चाइना की इस कंपनी को कई बार कीमत की जानकारी भी मांगी गई पर कीमत कंपनी ने शेयर नही की, इसका साफ मतलब है कि मशीन सिर्फ अपने डीलर को ही कीमत बताती होगी।

पड़ोस के जिला खरीद रहा है सीजीएमएससी से
नियम अनुसार उपकरण / मशीन की खरीदी के लिए सीजीएमएससी अधिकृत है ऐसे के पड़ोस के जिला सुरजपुर को भी सीएसआर को राशि से सीटी स्कैन मशीन खरीदी करना है, उनके द्वारा सीजीएमएससी से ही इस मशीन की खरीदी की जा रही है। अब सवाल ये खड़ा हो रहा है कि आखिर इतनी ज्यादा कीमत की मशीन को खरीदने के पहले जो एक आम आदमी करता है गूगल पर कीमत सर्च करना, क्या कीमत को सर्च नही गया होगा? क्या जानबूझकर एक ही डीलर से सब कुछ खरीदी की गई है?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments